top header advertisement
Home - उज्जैन << नाबालिग बालक को 02 घंटे के भीतर दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

नाबालिग बालक को 02 घंटे के भीतर दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में गुम होने वाले नाबालिग बालक/बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में थाना मकड़ोन पर दिनांक 20/8/24 को फरियादी संतोष पिता रामचंद्र निवासी मकड़ोन द्वारा बताया गया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र घर पर बिना बताए कहीं चला गया है जिस पर से थाना प्रभारी मकड़ोन द्वारा तुरंत टीम गठित कर थाना मकड़ोन क्षेत्रांतर्गत तलाशी हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा निरंतर प्रयास कर 02 घंटो के भीतर गुमशुदा बालक को ग्राम नांदेड़ के रोड़ पर से दस्तयाब किया गया। जिसे थाना मकड़ोन पर लाकर उसके पिता सन्तोष पिता रामचंद्र के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका:-
उक्त प्रशंसनीय कार्य में मकड़ोन थाना प्रभारी उनि प्रदीप सिंह राजपूत,सउनि शांतिलाल राजपूत, प्र.आर सुदर्शन राठौर, प्र.आर रविंद्र सिंह ,आर कुंदन राठौर,आर सुनील, सैनिक अभिषेक , सैनिक आशीष व सैनिक बहादुर लिंबोडिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply