top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल पुलिस ने ड्राइवर के साथ रंगदारी दिखाने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज।

महाकाल पुलिस ने ड्राइवर के साथ रंगदारी दिखाने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज।


दिनांक 11.08.24 को थाना महाकाल पर फरियादी (लोडिंग गाड़ी ड्राइवर) ने रिपोर्ट किया की इंटरप्रिटिशन चौराहे पर पार्किंग तरफ में अपने वाहन से पहुंचा तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरा रास्ता रोका व उक्त रास्ते से निकलने से नाम पर 500 रू का हफ्ता मांगा नहीं देने पर मेरे साथ गाली गलोच कर मारपीट की जिस पर से थाना महाकाल पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में थाना महाकाल पुलिस द्वारा आरोपियों की पतारसी की जाकर आरोपियों के निवास स्थान व आस पड़ोसियों से पूछताछ की जाकर निरंतर तलाश की जा रही थी , जिस पर से पुलिस टीम घटना में शामिल आरोपी गौरव,आर्यन,उद्धव को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
▪️आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड –
01.आर्यन पिता आनंद उम्र 20 साल निवासी भगत सिंह मार्ग जयसिंहपुरा के विरुद्ध पूर्व में मारपीट,गाली गलोच, अपराधिक अतिचार, जैसी धाराओं में थाना महाकाल पर 03 अपराध पंजीबद्ध है।
02.गौरव पिता कालीचरण उम्र 23 साल निवासी जयसिंहपुरा उज्जैन
03.आरोपी उद्धव पिता संजय उम्र 20 साल निवासी जयसिंहपुरा उज्जैन ।
▪️सरहानीय भूमिका
थाना प्रभारी श्री अजय वर्मा, उनि. हेमंत जादौन, स उनि. अशोक कुमार एवम् अन्य की मुख्य भूमिका रही।

Leave a reply