top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उज्जैन से वाराणसी के लिये यात्रा 14 सितम्बर और मां कामाख्या के लिये 13 अक्टूबर को रवाना होगी वाराणसी यात्रा के लिये 4 सितम्बर और मां कामाख्या यात्रा के लिये 3 अक्टूबर आवेदन करने की अन्तिम तिथि

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उज्जैन से वाराणसी के लिये यात्रा 14 सितम्बर और मां कामाख्या के लिये 13 अक्टूबर को रवाना होगी वाराणसी यात्रा के लिये 4 सितम्बर और मां कामाख्या यात्रा के लिये 3 अक्टूबर आवेदन करने की अन्तिम तिथि


उज्जैन- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों जो
60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में दो वर्ष की छूट), जो आय करदाता नहीं हैं,
उन्हें प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थस्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की सुलभ यात्रा कराई जाती है।
इसके अन्तर्गत उज्जैन से वाराणसी के लिये तीर्थयात्रा आगामी 14 सितम्बर को रवाना होगी। इसके लिये
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 4 सितम्बर निर्धारित की गई है। इसके पश्चात मां कामाख्या के लिये
तीर्थयात्रा आगामी 13 अक्टूबर को रवाना होगी। इसके लिये आवेदन करने की अन्तिम तिथि 3 अक्टूबर
निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिये संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व कार्यालय उज्जैन के
दूरभाष नम्बर 0734-2991135 एवं ईमेल- dndvmp@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है। साथ
ही धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की वेब साइट www.dharmasva.mp.gov.in से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन
योजना से सम्बन्धित आदेश, नियम, परिपत्र तथा आवेदन-पत्र डाउनलोड किये जा सकते हैं। इसके
अतिरिक्त IRCTC के टेलीफोन नम्बर- 0755-4285226, कार्यपालक पर्यटन श्री राहुल होलकर के मोबाइल
नम्बर- 8287931729 व संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन श्री राजेन्द्र बोरबन के मोबाइल नम्बर 8287931608
पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply