कलेक्टर कार्यालय के निष्प्रयोजित घोषित वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा आमंत्रित
उज्जैन- कलेक्टर कार्यालय के निष्प्रयोजित घोषित वाहनों के निवर्तन हेतु सीलबन्द
निविदाएं कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-232 पर आगामी 9 सितम्बर को शाम 5.30 बजे तक आमंत्रित
की गई है। 9 सितम्बर तक प्राप्त निविदाएं अगले दिन दोपहर 3 बजे से कलेक्टर द्वारा अधिकृत समिति
और तत्समय उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेंगी। अधिक जानकारी के लिये कलेक्टर कार्यालय
के उपरोक्त कक्ष में सम्पर्क किया जा सकता है।