top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये सिद्धहस्त शिल्पियों से आवेदन 30 अगस्त तक आमंत्रित

राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये सिद्धहस्त शिल्पियों से आवेदन 30 अगस्त तक आमंत्रित


उज्जैन- संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के सहायक प्रबंधक
द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2024-25 के लिये कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अन्तर्गत संत रविदास

मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष शिल्पियों को कलात्मक सृजन के लिए
प्रोत्साहन करने हेतु विश्वकर्मा पुरूस्कार से सम्मानित किया जाता है। वरिष्ठ अधिकारियों व शिल्प विशेषज्ञ
की टीम द्वारा कलात्मक सृजन के अनुसार शिल्पियों का चयन किया जाता है। उत्कृष्ट शिल्प बनाने वाले
शिल्प को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार/प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसके अन्तर्गत
प्रथम पुरस्कार के रूप में 100000/- रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50000/- रुपये, तृतीय पुरस्कार के
रूप में 25000/- रुपये, प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में 15000/- रुपये, शिल्पी प्रत्येक को 15000/- रुपये की
राशि प्रदान करना प्रावधानिक है।
विभाग द्वारा प्रतिवर्ष पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर शाल, प्रमाण पत्र, ताम्रपत्र एवं
पुरस्कार की राशि चेक से चयनित शिल्पियों को सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार के लिए अभिरूचि
के आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आगामी 30 अगस्त है। इच्छुक शिल्पी अपने आवेदन क्षेत्रीय
हाथकरघा कार्यालय/जिला पंचायत कार्यालय एवं निगम के विकास केन्द्रों में जमा करा सकते है। योजना की
जानकारी/नियम/शर्ते निगम की वेबसाइट mpgramodyogglobal.gov.in/dep205/notice  पर देखी जा
सकती है।

Leave a reply