top header advertisement
Home - उज्जैन << फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 6 जनवरी को होगा

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 6 जनवरी को होगा


उज्जैन- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि
को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक
नामावली का अन्तिम प्रकाशन 6 जनवरी को किया जायेगा। कार्यक्रम अनुसार आयोग द्वारा अवगत कराया
गया है कि पुनरीक्षण गतिविधियां दो भागों में पूर्ण की जायेंगी, जिससे निर्वाचक नामावली बन सके। अर्हता
तिथि एक जनवरी 2024 के मान से निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
किया है।
आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह
कवचे ने इस सम्बन्ध में जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक
रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं कि आयोग के निर्देश अनुसार अर्हता तिथि एक
जनवरी 2025 के मान से निर्धारित फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में
समस्त आवश्यक कार्यवाहियां यथा-समय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जारी कार्यक्रम अनुसार 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन का
कार्य करेंगे। 20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक बीएलओ मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, नामावली में
विसंगतियों को दूर करना, कहीं आवश्यक हो वहां निर्वाचक नामावली में धुंधली, खराब होने पर अच्छी
गुणवत्ता वाली तस्वीरों को सुनिश्चित करते हुए नामावली में सुधार करना, कमियों की पहचान करना, कंट्रोल
टेबल को अद्यतन करना आदि कार्य सुनिश्चित किया जायेगा। 19 अक्टूबर 2024 से 28 अक्टूबर तक
प्रारूप-1 एवं 8 की तैयारी करना तथा एक जनवरी 2025 के सन्दर्भ में पूरक व एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार
करने की कार्यवाही की जायेगी। इसी तरह पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत 29 अक्टूबर 2024 को एकजाई
प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन होगा। 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज
करने की तिथि है। 9 नवम्बर से 10 नवम्बर तथा 16 नवम्बर से 17 नवम्बर तक विशेष कैम्प की
तिथियां निर्धारित की गई है। 24 दिसम्बर को दावे एवं आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। एक जनवरी
2025 को नामावली के हेल्थ पेरामीटर को जांचना और अन्तिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त
करने की तिथि निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन सोमवार 6 जनवरी 2025 को
किया जायेगा।
समस्त पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां आयोग के निर्देशों तथा निर्वाचक नामावली सम्बन्धी मेन्युअल-
2023 एवं मतदान केन्द्रों के मेन्युअल-2020 पर आधारित होगी। आयोग द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण
अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रशिक्षण एवं दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए
बीएलओ को नियुक्त कर उनका प्रशिक्षण एवं दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।
आयोग ने उक्त निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने के
निर्देश सम्बन्धित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं।

Leave a reply