हरसिद्धि माता मंदिर में नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम प्रशासनिक स्तर पर करने के लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र देकर मंडल पदाधिकारियों ने की मांग
उज्जैन- श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री मोहन जी यादव को उज्जैन आगमन पर पत्र देकर निवेदन किया कि श्री हरसिद्धि भक्त मंडल विगत 50 वर्ष से सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन हर वर्ष कर रहा है महाकाल मंदिर प्रबंध समिति एवं चिंतामन गणेश मंदिर प्रबंध समिति की तर्ज पर शक्तिपीठ महाशक्ति मां हरसिद्धि के शारदीय एवं चैत्र नवरात्रि पर्व की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर हो सभी कार्यक्रम जिसमें नों दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन चैत्र नवरात्रि के अंतर्गत कार्यक्रम, स्थापना दिवस, विक्रम नवसंवत्सर आदि कार्यक्रम व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर हो आपने मांग की है कि हरसिद्धि भक्त मंडल प्रतिष्ठित रजिस्टर संस्था है प्रति वर्ष सुंदरकांड भागवत कथा शरद उत्सव एवं कई धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में हरसिद्धि भक्त मंडल अग्रणी रहता है किंतु विगत कोरोना काल से आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कार्यक्रम के संचालन एवं परंपरा के निर्वहन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है माननीय मुख्यमंत्री मोहन जी यादव ने मंडल पदाधिकारीयो को आश्वस्त किया कि हरसिद्धि भक्त मंडल को शासन स्तर पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा शारदीय एवं विक्रम नव संवत्सर स्थापना दिवस सभी कार्यक्रमों का संचालन निष्पक्ष भाव से संपादित किए जाएंगे इस अवसर पर मंडल के संरक्षक शिवनारायण चौबे ज्ञानेश्वर दुबे अध्यक्ष संतोष जाधव सचिव सुनील वर्मा,कोषाध्यक्ष पवन नागर आदि मौजूद रहे।