सिद्धि विनायक के पुजारी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री, रक्षासूत्र बंधवाया
उज्जैन- मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महाकाल मंदिर परिसर में स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश के पुजारी चमू गुरु के कार्तिकचौक स्थित घर पहुंचे और परिवार की महिलाओं से रक्षासूत्र बंधवाया। पुजारी चमू गुरु ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव भगवान श्री सिद्धि विनायक गणेश जी के परम भक्त है और जब भी वे महाकाल जी के दर्शन करने आते हैं तो गणेश जी के दरबार में भी आशीर्वाद लेकर हाथ में रक्षासूत्र आवश्य बंधवाते हैं। इसी दौरान जब श्रावण मास की भगवान महाकाल की पांचवीं सवारी में वे शामिल होने आए तो सवारी मार्ग में स्थित उनके निवास पर पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर रक्षासूत्र बंधवाकर रवाना हुए।