top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम उद्योगपुरी में जमीन का आवंटन:उज्जैन में शुरू होगा वोल्वो आयशर कंपनी का 400 करोड़ का प्रोजेक्ट

विक्रम उद्योगपुरी में जमीन का आवंटन:उज्जैन में शुरू होगा वोल्वो आयशर कंपनी का 400 करोड़ का प्रोजेक्ट


अब वोल्वो आयशर कंपनी का करीब 400 करोड़ का प्रोजेक्ट उज्जैन में शुरू हो सकेगा। इसके लिए डीएमआईसी मप्र औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम ने आयशर कंपनी को देवास रोड स्थित विक्रम उद्योगपुरी में जमीन का आवंटन कर दिया गया है। यहां ट्रक-बस यूनिट शुरू हो सकेगी। इस प्रोजेक्ट से दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। दूसरे चरण में देश की प्रसिद्ध ट्रैक्टर निर्माता कंपनी मेसर्स वीई कमर्शियल वाहन करीब 800 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट करेगी।

इस तरह से कुल 1200 करोड़ का यह प्रोजेक्ट उज्जैन में आकार लेगा। मंगलवार को विक्रम उद्योगपुरी में प्लॉट नंबर-135, 136 व 137 में करीब एक लाख 24 हजार 956 स्क्वेयर मीटर जमीन का आवंटन 99 साल की लीज पर कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने पूर्व में आवेदन किया था। यह कंपनी ट्रक व वाल्वो बस बनाने की यूनिट शुरू करेगी।

उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन करवाया गया था, जिसमें देश व विदेश की बड़ी कंपनियों के अधिकारी उज्जैन पहुंचे थे और विक्रम उद्योगपुरी में कंपनी शुरू करने की इच्छा जताई थी। वोल्वो आयशर कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद अग्रवाल भी विक्रम उद्योगपुरी में पहुंचे थे और कंपनी का प्लांट शुरू करने की इच्छा जताई थी।

100 एकड़ की डिमांड, अभी 31 एकड़ जमीन आवंटित

वोल्वो कंपनी की ओर से करीब 100 एकड़ जमीन की डिमांड की गई थी। इसमें से वर्तमान में करीब 31 एकड़ जमीन कंपनी को दी गई है। जिस पर करीब 400 करोड़ का प्रोजेक्ट लाया जाएगा। दूसरे चरण में यानी कंपनी के विस्तारीकरण के तहत 800 करोड का इन्वेस्ट होगा। इस तरह से कुल 1200 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया जाएगा।

कंपनी को जमीन का आवंटन

^वोल्वो आयशर कंपनी को विक्रम उद्योगपुरी में जमीन का आवंटन कर दिया गया है। यहां ट्रक-बस यूनिट शुरू हो सकेगी। इसमें दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। -राजेश राठौर, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डीएमआईसी

Leave a reply