top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में महाकाल मंदिर में वीआईपी प्रवेश पर विवाद

उज्जैन में महाकाल मंदिर में वीआईपी प्रवेश पर विवाद


उज्जैन में महाकाल मंदिर में वीआईपी प्रवेश पर विवाद

उज्जैन में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पंडे-पुजारियों को छोड़कर सभी के प्रवेश पर एक साल से रोक लगी हुई है। इस नियम के बावजूद, वीआईपी लोग जब चाहें गर्भगृह में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर नियम के खिलाफ जाने का आरोप लगाया है, जो कि 10 दिनों में दूसरी बार किया गया है।

हालिया विवाद 19 अगस्त को सावन के आखिरी सोमवार पर शुरू हुआ। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, उज्जैन बीजेपी ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला और दो अन्य लोग गर्भगृह में प्रवेश कर गए। उनके पूजा-अर्चना करते हुए एक वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह के पास पहुंचने में लंबा समय लग जाता है, जबकि वीआईपी बिना किसी रोक-टोक के सीधे गर्भगृह में जा सकते हैं।

कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा, “आम श्रद्धालु जब कई घंटे लाइन में लगकर गर्भगृह के सामने पहुंचते हैं, तो उन्हें कुछ सेकंड में ही बाहर कर दिया जाता है। लेकिन वीआईपी बिना किसी अनुमति के सीधे गर्भगृह में चले जाते हैं। इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।”

बीजेपी ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वे प्रशासन की अनुमति लेकर गर्भगृह में गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि वीडी शर्मा के साथ गए दो अन्य लोग उनके परिवार के सदस्य थे।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने 4 जुलाई 2023 से गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसका उद्देश्य था कि केवल पंडे-पुजारी ही गर्भगृह में प्रवेश कर सकें और आम श्रद्धालु गर्भगृह से दूर रह सकें। हालांकि, वीआईपी लोगों द्वारा इस नियम की अनदेखी किए जाने के कारण विवाद खड़ा हो गया है।

Leave a reply