top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश

महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश


उज्जैन- शहर के विभिन्न वार्डों में प्रचलित निर्माण कार्यो
की समीक्षा नगर निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल ने अपर आयुक्त श्री पवन
कुमार सिंह की उपस्थिति में मंगलवार को नगर निगम बैठक हॉल में
की।
महापौर श्री मुकेश्ज्ञ टटवाल की अध्यक्षमा में आयोजित बैठक में
शहर के विभिन्न वार्डा में प्रचलित निर्माण कार्यो की समीक्षा करते
हुए गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री
टटवाल ने उपस्थित -हजयोनल अधिकारियों एवं सहायक यंत्रियों से जो
कार्य प्रचलित है उनकी प्रगति की जानकारी ली एवं नगर वन का कार्य
प्राथमिकता के अधार पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गए।
आपने बागपुरा, हाथीपुरा, नारायण पुरा में बैकलेन निर्माण
एवं बागपुरा के बगीचे के संधारण कार्य की भी समीक्षा की। श्री
टटवाल ने सम्पण्ूर् शहर में जहां सार्वजनिक शौचालय नहीं है वहां
शौचालय बनाने विशेषकर श्री कालभैरव मंदिर क्षैत्र में बड़ा
शौचालय निर्माण करने की आवश्यकता बतायी। श्री टटवाल ने कहा कि
बैठक में जो कार्य बताये गये हैं वे गुणवत्ता के साथ समय सीमा
में पूर्ण कराये जाये।
बैठक में महापौर श्री टटवाल ने शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था
की समीक्षा करते हुए बताया कि शहर के कई क्षैत्र ऐसे है जहां पथ
प्रकाश व्यवस्था पूर्णतः बन्द है उन्हें शीघ्र चालू कियसा जाये।
बैठक में आपने पीएचई एवं उद्यान विभाग के विभिन्न कार्यो की
भी समीक्षा की।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री राकेश गुप्ता, श्री पीसी यादव, -हजयानल
अधिकारी श्री मनोज राजवानी, श्री डीएस परिहार, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव,
प्रकाश विभाग प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह जादौन, सहायक यंत्री श्री शिवम
दुवे उपस्थित रहे।

Leave a reply