महाकाल मंदिर के प्रशासक श्री धाकड़ का पुजारी महासंघ ने किया स्वागत
उज्जैन- महाकाल मंदिर के नवनियुक्त प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ का अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने स्वागत किया और मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया जिन्होंने कार्य को प्राथमिकता देने वाले प्रशासक धाकड़ को पुन: मंदिर की जिम्मेदारी सोपी है। पुजारी महासंघ के महेश पुजारी, मुकेश शर्मा रतलाम, महेश शर्मा जावरा, मुकेश जोशी, पंकज जोशी बेटमा, रूपेश मेहता उज्जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासक धाकड़ ने पूर्व में भी यहां रहकर मंदिर की अनेको समस्याओं को हल किया है जैसे गर्भगृह की दर्शन व्यवस्था, भस्मारती अनुमति में भ्रष्ट्राचार रोकना, मंदिर समिति को कुछ नहीं मानने वालों पर कार्यवाही करना शामिल है। श्री धाकड़ ने मंदिर समिति का अस्तित्व और वजूद बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही भविष्य में भी मंदिर की जितनी कमियां हैं उसे दूर करने के लिए किए जाने वाले हर कार्यों में पुजारी महासंघ आपके साथ है।