रक्षाबंधन पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं
उज्जैन- इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संत श्री निजानंद जी महाराज के गादी स्थल पर पहुंचकर पूजा
अर्चना कर आरती की। इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक नागदा खाचरोद श्री दिलीप
सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री राजेश
कुशवाहा, श्री नरेश शर्मा, अन्य गणमान्य नागरिक तथा आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सीताराम
परमार, उपाध्यक्ष श्री सज्जन सिंह अर्जला, सचिव श्री बालचंद जी रावत, व्यवस्थापक श्री रामानंद जी,
सदस्य श्री सुरेंद्र सिंह वाचाखेड़ी, श्री ओंकार लाल पाटीदार, श्री बाबूलाल जी नायमा और श्री अशोक जी
राजावत मौजूद थे ।