आरपीएफ ने महिला चोर गेंग को गिरफ्तार किया
उज्जैन- आरपीएफ ने महिला चोर गेंग को गिरफ्तार किया। महिला चोर गेंग राजगढ़ पचोर से चोरी करने के लिये आती थी। महिला चोर गेंग राजगढ़ पचोर की रहने वाली है। महिला चोर गेंग उज्जैन आकर चोरी की घटना को अंजाम देकर ट्रेन से फरार हो जाती थी। आरपीएफ ने 4 महिलाओं को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।