श्रीमद् भागवत कथामृत एवं भविष्य मलिका पुराण
उज्जैन - आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के समीप स्थित गिरिराज गार्डन में अनूठे तरह का धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। यहां श्रीमद् भागवत कथामृत एवं भविष्य मलिका पुराण का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 20 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगा। कथा का वचन जगन्नाथ धाम से पधारे पंडित काशीनाथ मिश्र द्वारा किया जाएगा। आयोजन से पहले एक प्रेसवार्ता में पंडित मिश्र ने आयोजन के संदर्भ में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ये अलग तरह की कथा है। यहां भागवत कथा होगी, जगन्नाथ संस्कृति रहेगी, सारे अष्टादश पुराण शारूत्र का मिलन रहेगा। कलयुग के अंत का प्रमाण और सतयुग में मानव कैसे जाएंगे। सनातनियों की सुरक्षा कैसे होगी आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।
एक सवाल पर पंडित काशीनाथ मिश्र ने कहा कि मनु स्मृति में बताया गया है कि 4800 वर्ष के बाद कलयुग का समापन होगा, अभी कलयुग का समापन चल रहा है, सतयुग के आगमन के समय पर हम आएं हैं। आमजनों को कलकी अवतार के बारे में भी बताएंगे। पंडित मिश्र ने ये भी बताया कि युद्ध, महामारी, रोग, पापियों का विनाश जो देखने को मिल रहा है वो कलयुग का अंत ही है। सतयुग के आगमन का पूर्ण प्रभाव 2032 से देखने को मिलेगा।