शहीद बलराम की प्रतिमा पर राखी बांधी
उज्जैन | सोमवार को शहर के वीर सपूत शहीद बलराम जोशी की प्रतिमा पर राखी बांधकर गुरु मां आनंदमयी ने रक्षाबंधन पर्व मनाया।
उन्होंने बताया शहीद बलराम जोशी इकलौते भाई थे। माता-पिता दोनों का स्वर्गवास हो चुका है। बलराम में बचपन से ही देशभक्ति का ऐसा जज्बा था। 11 जुलाई 2000 को शहीद होने के बाद 15 अगस्त 2000 को पहला रक्षाबंधन आया, उसी दिन से रक्षाबंधन का पर्व सतत बलराम जोशी की प्रतिमा पर राखी बांधकर मां आनंदमयी मना रही हैं। उन्होंने कहा देश की हर बहन का भाई है शहीद बलराम। वे जब शहीद हुए तब उज्जैन में शवयात्रा में लाखों लोग शामिल हुए थे लेकिन पीड़ा यह है कि 11 जुलाई शहीद दिवस और जन्मदिन 30 नवंबर को बलराम जोशी को याद करने चंद लोग इकट्ठे होते हैं।