पिकअप वाहन की टक्कर से वृद्ध सहित दो घायल
उज्जैन | पंवासा थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन की टक्कर से एक वृद्ध सहित दो लोग घायल हो गए। पंवासा थाना पुलिस ने बताया शंकरपुर, मक्सी रोड निवासी 68 वर्षीय तुलसीराम पिता बाबूलाल रावल आैर 23 वर्षीय ऋषि पिता संतोष रावल को ग्राम माधवपुर में कच्चे मोड़ पर पिकअप वाहन क्रमांक आरजे 08 जीए 6019 के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे तुलसीराम आैर ऋषि घायल हो गए।