top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन से चलेगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग

उज्जैन से चलेगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग


मध्यप्रदेश में पहली बार संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग भोपाल के बजाय उज्जैन से संचालित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कार्यालय का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि सिंहस्थ को देखते हुए इससे फायदा होगा। प्रदेश के मंदिरों का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा।

सीएम दोपहर करीब 2 बजे उज्जैन में कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने नारियल फोड़कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान संभागायुक्त और संचालक धर्मस्व विभाग समेत कई अफसर मौजूद रहे।

बता दें कि संचालक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का कार्यालय भी उज्जैन से ही संचालित होगा। फिलहाल, विभाग का सालाना बजट 115 करोड़ रुपए है।

Leave a reply