रक्षाबंधन पर उज्जेन की प्राचीन संतोषी माता का जन्मोत्सव मनाया
उज्जैन। रक्षाबंधन पर्व पर सोमवार को हरसिद्धि मंदिर के पीछे स्थित प्राचीन संतोषी माता का जन्मोत्सव पुजारी परिवार एवं भक्तों ने धूमधाम से मनाया।
मंदिर के पुजारी महंत भरत पुरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर संतोषी माता को लड्डुओं एवं गुड़-चने का भोग लगाया गया एवं शृंगार कर पूजन आदि किया गया। शाम को ढोल-ढमाको से महाआरती की कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर में फूलों की सजावट तथा रंगीन रोशनी की गई। दिनभर भक्तों का मां संतोषी के दर्शन व आशीर्वाद लेने के लिए तांता लगा रहा।