top header advertisement
Home - उज्जैन << महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित करने वाले आरोपी, बडनगर पुलिस की गिरफ्त में।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित करने वाले आरोपी, बडनगर पुलिस की गिरफ्त में।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व मे थाना बडनगर टीम द्वारा ग्राम नावदा मे महाराणा प्रताप कि प्रतिमा को खण्डित करने वाले 02 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण :–
दिनांक 05.08.2024 को फरियादी लक्ष्मण सिहं पिता भगवान सिंह पंवार निवासी नावदा ने थाना पर उपस्थित होकर अज्ञात बदमाश द्वारा गाँव के भैरुजी मंदिर के पास चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के मुहँ व नाक को खरोच कर खण्डित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उक्त फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बडनगर पर अप.क्र. 393/24 धारा 298 बीएनएस मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा कि गई कार्यवाही :–
बड़नगर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगो से, मुखबिरो के माध्यम से एंव सायबर सेल कि मदद से संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कि गई तथा पूछताछ के दौरान ग्राम नावदा के निवासी राहुल पिता रतनलाल गिरवाल उम्र-21 साल निवासी नावदा तथा संतोष पिता बाबुलाल उम्र-20 साल निवासी नावदा द्वारा शराब के नशे में महाराणा प्रताप की प्रतिमा को प्रतिमा स्थल पर स्थापित करने में मतभेद को लेकर प्रतिमा को खण्डित करना स्वीकारा बाद आरोपीयों संतोष एवं राहुल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपीगणों को जेल भेजा गया है, घटना मे अन्य के लोगो के शामिल होने की भी संभावना है।

Leave a reply