महाकाल मंदिर में भक्त ने तीन लाख रुपए दान दिए
श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को मुंबई से आए बाबा महाकाल के भक्त ने मंदिर में चल रहे विकास कार्य के लिए तीन लाख रुपए का चेक भेंट किया। मंदिर समिति द्वारा दानदाता को भगवान महाकाल का प्रसाद व दुपट्टा भेंटकर सम्मान किया गया।
रविवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन को आए मुबंई निवासी कन्नू भाई पुरुषोत्तम मर्चेंट ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास कार्य के लिए 3 लाख रुपए की राशि का चेक मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ को भेंट की। प्रशासक धाकड़ ने दानदाता को प्रसाद भेंट किया। इस दौरान मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, प्रशांत त्रिपाठी व मेहुल वेद मौजूद थे।