top header advertisement
Home - उज्जैन << कायथा पुलिस ने मोटर व केबल तार चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता।

कायथा पुलिस ने मोटर व केबल तार चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गंभीर अपराध चोरी, लूट, डकैती एंव सम्पत्ति संबंधित अपराधों के निराकारण व आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी के लगातार निर्देश दिये जा रहे है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (पश्चिम) सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं अनुविभागिय अधिकारी तराना श्री भविष्य भास्कर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कायथा श्री रामकुमार कोरी व उनकी टीम ने पांच एच पी की पनडुब्बी मोटर व केबल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
*◼️प्रकरण का संक्षिप्त विवरण:-*
थाना कायथा पर दिनांक 15.08.24 को फरियादी अजय पिता रामसिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम सुमराखेडा , कायथा ने रिपोर्ट किया कि घर के पास से पनडुब्बी कुएं की पुरानी पांच एच.पी की मोटर जिसमें करीब 55 फीट केबल लगी थी किमत करीब 8000/- रू कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये है। फिरयादी कि रिपोर्ट पर से थाना कायथा पर अप क्रं. 93/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
*◼️अनुसंधान का विवरण:-* अपराध संपत्ति संबंधी होने से थाना कायथा पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई , मुखबिर सूचना पर टीम द्वारा घटना में संलिप्त दो आरोपियों 1.शराफत पिता आशीक उम्र 25 वर्ष नि. ग्राम लोहारदा थाना कांटाफोड़ जिला देवास 2. शाहरुख पिता मुबारीक शाह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम इस्लामपुरा थाना विजयागंज मंडी जि. देवास को कालीतलाई ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया । बाद चोरी गई पानी की पनडुब्बी मोटर , केबल तार व घटना मे प्रयुक्ट मो.सा. क्रमांक MP 09- QJ -1096 जप्त की गई ।

Leave a reply