उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनि प्रदोष पर विशेष पूजन और रुद्राभिषेक
उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनि प्रदोष पर विशेष पूजन और रुद्राभिषेक
उज्जैन के प्रतिष्ठित श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनि प्रदोष के अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। इस विशेष पूजा और रुद्राभिषेक की अध्यक्षता मुख्य पुजारी पं. श्री घनश्याम शर्मा ने की।
विशेष पूजन और अभिषेक
शनि प्रदोष, जो कि शनि और प्रदोष तिथि के संयोजन पर मनाया जाता है, धार्मिक मान्यता के अनुसार विशेष महत्व रखता है। इस दिन श्री महाकालेश्वर मंदिर में परंपरानुसार पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ।
पंडित श्री घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में इस विशेष पूजा का आयोजन बड़े श्रद्धा भाव के साथ किया गया। पूजा के दौरान मंदिर के श्रद्धालुओं ने भगवान महाकालेश्वर की विशेष आराधना की और रुद्राभिषेक के माध्यम से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास किया।
धार्मिक महत्व और श्रद्धालुओं की उपस्थिति
शनि प्रदोष पर पूजा-अर्चना के विशेष महत्व के कारण दूर-दराज से भक्तों की भीड़ मंदिर में एकत्रित हुई। भक्तों ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान महाकालेश्वर से प्रार्थना की।
मुख्य पुजारी की भूमिका
पं. श्री घनश्याम शर्मा ने पूजा के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों का विधिपूर्वक संचालन किया और श्रद्धालुओं को सही पूजा विधियों और मंत्रों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके नेतृत्व में यह पूजा समारोह अत्यंत प्रभावशाली और आध्यात्मिक अनुभव से भरपूर रहा।
इस प्रकार, श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनि प्रदोष पर विशेष पूजन और रुद्राभिषेक की यह धार्मिक परंपरा न केवल भक्तों की आध्यात्मिक भलाई के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मंदिर की धार्मिक सक्रियता और सामाजिक प्रभाव को भी उजागर करती है।