top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट

भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट


उज्जैन में शनिवार दोपहर को बीजेपी विधायक के कार्यालय के नीचे बीजेपी कार्यकर्ता पर कुछ लोगो ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बीजेपी कार्यकर्ता और उनका छोटा भाई गंभीर घायल हुआ। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी भी बीजेपी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। विवाद के बाद हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी लोहे के पाइप से मारता हुआ दिखाई दे रहा है।

उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र में फ्रीगंज स्थित द्वारका माई टॉवर में घट्टिया से बीजेपी विधायक सतीश मालवीय का कार्यालय संचालित होता है। विधायक के कार्यालय के नीचे उनके समर्थक ओम पाटीदार और छोटा भाई पवन पाटीदार की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की गई। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग दोनों भाई को पीटते हुए दिखाई दे रहे है। हमले घायल ओम पाटीदार और पवन पाटीदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओम ने बताया कि हमला दिनेश गुप्ता,अंकित गुप्ता,आदित्य गुप्ता,प्रज्वल गुप्ता राजेश गुप्ता और महेश गुप्ता ने किया है। ओम ने बताया कि पुराना कोई विवाद नहीं है सुबह में द्वारका माई टॉवर के नीचे खड़ा था तब वो घूर रहा था तो हम दोनों में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद दोपहर को वो अपने परिवार के साथ आया और मुझ पर और मेरे भाई पर हमला कर दिया।

Leave a reply