भारतीय कॉलेज में हुआ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की उज्जैन शाखा द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन।
उज्जैन: 17 अगस्त 2024 को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की उज्जैन ब्रांच ने 'वित्तीय साक्षरता दिवस' के अवसर पर एक विशेष वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कॉलेज उज्जैन में किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को वित्तीय मामलों में जागरूक और साक्षर बनाना था, ताकि वे अपनी आर्थिक योजनाओं को बेहतर तरीके से समझ सकें और प्रबंध कर सकें। कार्यक्रम में भारतीय कालेज की छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया एवं जीवन में किस तरह से आर्थिक रूप से अपने आप को मजबूत करे इसके गुर सीखे वही छात्राओं ने सवाल जवाब के माध्यम से अपने डाउट्स क्लियर किये।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री वासुदेव जेथले ने अपने वक्तव्य में बचत और खर्चों को प्रभावी ढंग से प्रबंध करने के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने वित्तीय योजनाओं को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदमों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से उज्जैन ब्रांच ने वित्तीय साक्षरता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया, जो छात्राओं को उनके आर्थिक फैसलों में सही दिशा और समझ प्रदान करने में सहायक होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया उज्जैन ब्रांच के वाइस चेयरमैन सीए आकृत जैन ने की। उन्होंने वित्तीय साक्षरता के महत्व को रेखांकित किया और छात्राओं को इसके लाभों के बारे में बताया। इसके साथ ही, सीए मनीष परमार ने सीए कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और छात्राओं को इसके लाभ और संभावनाओं के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि डॉ. नीलम महाडिक, प्रिंसिपल, भारतीय कालेज ने कार्यक्रम की सराहना की और वित्तीय शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम को सीए आशीष तोतला ने सुचारु रूप से संचालित किया और सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।