एक किसान के घर पर चोरी हो गई, चोर 15 कट्टे से अधिक लहसुन और एक बाइक चुराकर ले गये
उज्जैन- एक किसान के घर पर चोरी हो गई। चोर किसान के घर पर से 15 कट्टे से अधिक लहसुन और एक बाइक चुराकर ले गये। घटना ग्राम जवासिया की है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले में जांच कर चोरों की तलाश कर रही है।