कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुये रेप और हत्या के मामले में निजी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा हड़ताल की गई, घटना के विरोध में रैली भी निकाली गई
उज्जैन- कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुये रेप और हत्या के मामले में निजी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा हड़ताल की गई। निजी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर रहे। निजी अस्पताल में ओपीडी पूरी तरह बंद रही तो वहीं सिर्फ जिन मरीजों को गहन चिकत्सा की जरुरत थी उन्हें ही ट्रीटमेंट दिया गया, इधर सरकारी डॉक्टर ने भी प्रदर्शन करते हुए 12 से 1 बजे तक पेन डाऊन हड़ताल कर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। डॉक्टरों द्वारा घटना के विरोध में रैली निकाली गई।