चोरी का मामला:किसान के घर से 20 कट्टे लहसुन और बाइक ले गए चोर
चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र से अज्ञात बदमाश एक किसान के घर से 20 कट्टे लहसुन और बाइक चुराकर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
चिंतामण गणेश थाना पुलिस ने बताया ग्राम जवासिया निवासी जसवंत पिता करण सिंह आंजना के घर से 15 अगस्त की रात 10 बजे से 16 अगस्त की सुबह 6 बजे के दरमियान अज्ञात बदमाश 20 कट्टे लहसुन के साथ घर में खड़ी उनकी बाइक क्रमांक एमपी 13 एफएन 7672 चुराकर ले गए। शुक्रवार सुबह जब जसवंत सिंह औरउनके परिवार के अन्य लोग जागे तो चोरी की घटना का पता चला। पुलिस ने जसवंत सिंह आंजना की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।
अन्न क्षेत्र के सामने पार्किंग से बाइक चोरी इधर, महाकाल थाना क्षेत्र में अन्न क्षेत्र के सामने स्थित पार्किंग से भी अज्ञात बदमाश बाइक चुराकर ले गए। महाकाल थाना पुलिस ने बताया ग्राम चिंतामण गणेश निवासी सोनू पिता जसवंत सिंह ने अपनी बाइक एमपी 09 एनसी 3543 को अन्न क्षेत्र के सामने वाहन पार्किंग में खड़ी की थी।
15 अगस्त की दोपहर 1.20 बजे से रात 10.30 बजे के बीच अज्ञात बदमाश उनकी बाइक को चुराकर ले गए। पुलिस ने सोनू की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।