कमीशन का धंधा:एम्बुलेंस के मालिक से शव ले जाने के मांग रहा था 2 रुपए प्रति किमी का कमीशन, सस्पेंड
जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम पर शवों को एम्बुलेंस से भिजवाने के नाम पर कमीशन का धंधा चल रहा है। इसका भंडाफोड़ शुक्रवार को नदी में डूबे एक नाबालिग के शव को एम्बुलेंस से बिहार भिजवाने के दौरान हुआ।
पोस्टमॉर्टम में पदस्थ स्वीपर विशाल गौसर निजी एम्बुलेंस से शव को लेकर 2 रुपए प्रति किमी के हिसाब से कमीशन मांग रहा था। कमीशन को लेकर नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर पहुंचना पड़ा। इसके बाद स्वीपर को सस्पेंड करते हुए शव को बिहार रवाना किया गया।
परिजन के साथ उज्जैन आए बिहार के दीपांशु पासवान (15) की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। परिवार की स्थिति दयनीय होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर नीरजकुमार सिंह को बताया। इसके बाद रेडक्रॉस सोसायटी से परिवार को 43 हजार की मदद करते हुए शव को एम्बुलेंस से बिहार भिजवाने की व्यवस्था की गई। करीब 1500 किमी की लंबी दूरी होने से निजी एम्बुलेंस बुलवाई गई थी। एम्बुलेंस मालिक मुकेश मालवीय खुद एम्बुलेंस लेकर पहुंचा था।