श्रावण महोत्सव की चौथी संध्या पर जुगलबंदी व कथक नृत्य
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित 19 वां अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव शिवसंभवम 2024 के तहत 17 अगस्त शनिवार को ध्रुपद की जुगलबंदी और एकल व समूह कथक नृत्य से नटराज श्री महाकालेश्वर की स्तुति में प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर शिव आराधना करेंगे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित 19 वां अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव का आयोजन श्री महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व व संग्रहालय सभागृह, जयसिंह पुरा में शाम 7 बजे से होगा। कला साधकों के इस प्रस्तुति समागम के चौथे शनिवार 17 अगस्त को कोलकता के प्रसन्ना विश्वनाथन व सागर मोरानकर की धु्रपद जुगलबंदी, कोलकता के मानब पराई का कथक नृत्य व प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था, उज्जैन के कलाकारों द्वारा समूह कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी।