top header advertisement
Home - उज्जैन << नेपाल से आया बुजुर्ग महाकाल में परिजनों से बिछड़ा

नेपाल से आया बुजुर्ग महाकाल में परिजनों से बिछड़ा


नेपाल से उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन करने आए 40 लोगो मे से एक 75 विषय बुजुर्ग अपने साथियों से बिछड़ गए थे। उज्जैन पुलिस के एएसआई ने तीन घंटे की मेहनत के बाद सोशल मीडिया का सहारा लेकर बुजुर्ग को अपने परिजनों से मिलवा दिया। हालांकि ये पहला मौका नहीं इससे पहले भी कई बार महाकाल थाना पुलिस कई बार बिछड़े हुए लोगो को परिजनों से मिलवा चुकी है।

नेपाल से बस भरकर देव दर्शन करने आए करीब चालीस लोग शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे। यहाँ पर सुबह महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए। इस दौरान भीड़ में बुजुर्ग परिजनों से बिछड़ गए। कुछ देर बाद महाकाल मंदिर के कर्मचारी बुजुर्ग राजकुमार कुर्मी को महाकाल थाने पर सौंप गए। महाकाल थाने के एएसआई चंद्रभान सिंह ने तत्काल बुजुर्ग का फोटो सोशल मीडिया पर डालकर छानबीन की। कुछ लोगो को बड़नगर रोड तक बस को देखने भेजा है। करीब तीन घंटे तक पुलिस बुजुर्ग को लेकर परिजनों की खोजबीन कर ही रही थी कि हरसिद्धि मंदिर के पास परिजन मिल गए। बुजुर्ग ने परिवार के साथ मिलने के बाद उज्जैन पुलिस की जमकर तारीफ़ की।

Leave a reply