महाकाल मंदिर के गणेश मंडपम तक पहुंचे तीन स्ट्रीट डॉग
महाकाल मंदिर परिसर में आए दिन स्ट्रीट डॉग (कुत्तों) के द्वारा श्रद्धालुओं को काटने की घटना सामने आ रही थी जिससे श्रद्धालु सहमे हुए थे। अब स्ट्रीट डॉग गणेश मंडपम तक पहुंच गए। एक बार फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कुत्ते गणेश मंडपम तक पहुंच गए। वहां शुरू हुई कुत्तो की फाइट, जिससे वहां दर्शन के लिए खड़ी महिला श्रद्धालु डरी सहमी इधर-उधर भाग रही है।
महाकाल मंदिर की सुरक्षा में करोडो रुपए मंदिर समिति खर्च कर रही है। यहां 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी चप्पे चप्पे पर मौजूद रहते हैं। इसके बाद भी मंदिर परिसर में स्ट्रीट डॉग लोगों को काटते रहते हैं। कई बार इसकी शिकायत नगर निगम को गई, लेकिन कार्रवाई नहीं करने से कुत्ते अब मंदिर परिसर से गणेश मंडपम तक चले आ रहे हैं। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
कुत्तों की लड़ाई से अफरा तफरी मची
वीडियो में तीन कुत्ते गणेश मंडपम में रेलिंग के पास श्रद्धालुओं के बीच लड़ रहे है। इस दौरान आपस में लड़ाई कर रहे कुत्तो को हटाने के लिए कई श्रद्धालु भी कोशिश कर रहे है लेकिन कुत्ते लड़ाई करते जा रहे हैं। कुत्तों की लड़ाई इस तरह हो रही है कि वह श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच जाती है। घटना का किसी श्रद्धालु ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया। घटना को लेकर महाकाल मंदिर समिति और यहाँ की सुरक्षा एजेंसी की छवि खराब हो रही है।