मध्यप्रदेश सेल्स संगठन की उज्जैन इकाई ने निकाली तिरंगा यात्रा
उज्जैन- मध्यप्रदेश सेल्स संगठन की उज्जैन इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तृतीय तिरंगा यात्रा संगठन के अध्यक्ष अजय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा नानाखेड़ा से शुरू हुई इसके पूर्व पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कोषाध्यक्ष गिरीश मेहता ने राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन उपाध्यक्ष पद्मसिंह परिहार, सचिव मनीष अवस्थी, संरक्षक राजेंद्र वेद, अंकित ठाकुर, हरपाल सिंह चौहान, भूपेंद्र निगम, रुद्रप्रताप अरोरा, अविनाश शर्मा, प्रवीण शर्मा, मुकेश कुमरावत, जितेंद्र पवार, राकेश शास्त्री, जुगल किशोर तिवारी, योगेंद्र तिवारी, शिव विजयवर्गीय आदि शामिल हुए। यात्रा का समापन भारत माता मंदिर पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर दुख प्रकट कर दो मिनिट का मौन रखने के साथ किया गया। संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी आशीष गंगवाल ने किया।