top header advertisement
Home - उज्जैन << वीर हनुमान भक्त मंडल के पं. जस्सू गुरु महाराज को तुलसी सुमिरन सम्मान - गंगा घाट पर समारोह में महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरि ने प्रदान किया

वीर हनुमान भक्त मंडल के पं. जस्सू गुरु महाराज को तुलसी सुमिरन सम्मान - गंगा घाट पर समारोह में महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरि ने प्रदान किया


उज्जैन- श्री वीर हनुमान भक्त मंडल उज्जैन के संचालक एवं प्राचीन श्री वीर हनुमान मंदिर कार्तिक चौक के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज को मौन तीर्थ पीठ गंगाघाट पर महान संत गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज को समर्पित आयोजन में श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर एवं महामंडलेश्वर स्वामी श्री सुमनानंद गिरि महाराज द्वारा तुलसी सुमिरन सम्मान प्रदान किया गया। मंडल के पुजारी कृष्णा गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित जस्सू गुरु महाराज सन् 1979 से श्री वीर हनुमान भक्त मंडल का संचालन कर उज्जैन शहर ही नहीं बल्कि देश-प्रदेश में संगीतमय मंडली के साथ सुंदरकांड, रामायण, भजन आदि कर मानव समाज को धर्म और ईश्वर भक्ति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। श्री वीर हनुमान जनकल्याण सेवा संस्थान रजि. के अंतर्गत संचालित यह मंडल प्रतिवर्ष परंपरा अनुसार ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के उमा-सांझी उत्सव में उमा के जागरण व कोटितीर्थ कुंड पर आयोजित नर्मदा जयंती उत्सव में प्रस्तुति देता है। साथ ही वर्ष भर ही मंडल द्वारा उज्जैन सहित देश-प्रदेश के शहरों में आयोजित धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्सवों में प्रस्तुति दी जाती है।

Leave a reply