उज्जैन के बगलामुखी मंदिर में बांग्लादेश में मृत हिंदुओं की आत्मशांति हेतु किया तर्पण
उज्जैन- बांग्लादेश में उपद्रव के दौरान मृत हजारों हिंदुओं की आत्मशांति के लिए उज्जैन के भैरवगढ़रोड पर स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी धाम मंदिर में भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज द्वारा तर्पण, विष्णु पूजन, संत, ब्राह्मण भोजन आदि कराया गया। 111 ब्राह्मणों ने एक साथ मंत्रोंच्चार करते हुए तर्पणख् पूजन आदि संपन्न कराया। इसके समापन में संतों व ब्राह्मणों ने मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।