कांग्रेस ने उज्जैन में हल्ला बोल आंदोलन प्रारंभ किया, हल्ला बोल आंदोलन में कई नेता सम्मिलित हुये
उज्जैन- कांग्रेस ने उज्जैन में हल्ला बोल आंदोलन प्रारंभ किया। कांग्रेस नेताओं द्वारा शहीद पार्क पर सभा की गई। सभा के बाद कांग्रेस नेता संकुल भवन की ओर आगे बढ़े। हल्ला बोल आंदोलन में कई नेता सम्मिलित हुये।