आईएमए का 24 घंटे सेवाएं नहीं देने का आव्हान
उज्जैन - कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई बर्बता को लेकर प्रदर्शन करने वाले मेडिकल स्टूडेंट पर पुलिस की मौजूदगी में की गई मारपीट के विरोध में इंडियन मेडिकल एशोसिएशन ने भी आवाज बुलंद की है। आईएमए की मध्यप्रदेश बांच द्वारा एक पत्र जारी कर सभी जिला अध्यक्षों को सूचित किया गया है कि वे 24 घंटे के लिए अपनी सेवाओं को बंद रखें। पत्र में उल्लेखित किया गया है कि केन्द्रीय आईएमए से निर्देश प्राप्त हुए है कि दिनांक 17 अगस्त शनिवार की सुबह 6 बजे से 18 अगस्त रविवार की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण मध्यप्रदेश में चिकित्सा सेवाएं प्रदान न की जाएं। इस कार्य में सभी तरह के अस्पताल फिर चाहे वो निजी हों या शासकीय, अपनी सेवाएं नहीं देंगे।
सिविल सर्जन ने कहा
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि कोलकता में हुई घटना से सभी चिकित्सक आक्रोषित हैं। जिला अस्पताल में भी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा कि आएमए के आव्हान पर यदि प्रदेश में चिकित्सक 24 घंटे के लिए अपनी सेवाएं बंद भी करते हैं, तो भी जिला अस्पताल में हर स्थिति से निमटने के लिए अमला तैयार है। इमरजेंसी के लिए चिकित्सकों को सूचना दे दी जाएगी।