top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘महाकाल’ लिखा, त्रिपुंड बना शॉर्ट्स श्रद्धालु से उतरवाया

‘महाकाल’ लिखा, त्रिपुंड बना शॉर्ट्स श्रद्धालु से उतरवाया


उज्जैन के महाकाल मंदिर में ‘महाकाल’ लिखे और ‘त्रिपुंड’ बने कपड़े पहनकर पहुंचे श्रद्धालुओं को रोका। मंदिर के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार सुबह परिसर में ही ऐसे 12 से ज्यादा लोगों के कपड़े उतरवाए।

इसके साथ ही, इस तरह के कपड़े पहनकर मंदिर नहीं आने की हिदायत दी। इस कार्रवाई को मंदिर के महेश पुजारी ने भी सही बताया है। उन्होंने कहा, ‘ ऐसे कपड़े पहनने से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। मंदिर में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।

कार्रवाई देख छिपने लगे निक्कर पहने भक्त

शुक्रवार सुबह भस्म आरती के दौरान कई भक्त ‘महाकाल’ लिखी हुई बरमूडा (शाॅर्ट्स ) पहनकर मंदिर पहुंच गए। यह देख गर्भगृह निरीक्षक उमेश पंड्या और मंदिर समिति की सुरक्षा संभालने वाली केएसएस के सिक्योरिटी इंचार्ज विष्णु चौहान ने कार्रवाई शुरू की। 12 से ज्यादा ऐसे लोगों को पकड़ा, जिन्होंने ‘महाकाल’ लिखे और ‘त्रिपुंड’ बने निक्कर पहनकर मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। मौके पर ही कुछ लोगों के कपड़े उतरवा दिए।

इसके बाद भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग इधर-उधर छिपकर मंदिर में प्रवेश करने लगे। हालांकि जिन भक्तों की निक्कर उतरवाई, उन्हें पहनने के लिए कपड़े भी दिए गए। इसके बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया।

मामले में महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा, ‘ मैं अभी बाहर हूं। किसने यह कार्रवाई की है। आकर ही कुछ कह पाऊंगा।

Leave a reply