top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्रेसिम उद्योग के श्रमिक की ड्युटी के दौरान तबीयत बिगड़ी

ग्रेसिम उद्योग के श्रमिक की ड्युटी के दौरान तबीयत बिगड़ी


नागदा स्थित ग्रेसिम उद्योग में फायर फाईटिंग विभाग में कार्यरत श्रमिक की आज सुबह अचानक मौत हो गयी। इस घटना के बाद ग्रेसिम समूह के तीनों विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।

ग्रेसिम स्टेपल फाइबर उद्योग के फायर फाइटिंग विभाग में कार्य करने वाले श्रमिक राजेंद्र पिता फतेह सिंह चौहान (50) गुरुवार सुबह ड्यूटी पर थे। इसी दौरान अचानक गश खाकर गिर गए। मौके पर मौजूद कर्मचारी उन्हें तत्काल जनसेवा अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने चौहान को मृत घोषित कर दिया।

आज सुबह करीब 7 बजे हुई इस घटना के बाद ग्रेसिम समूह के तीनों स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। ग्रेसिम उद्योग के जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि आज सुबह उद्योग के फायर फाइटिंग विभाग में कार्यरत राजेंद्र चौहान अचानक बेहोश हो कर गिर गए। जिन्हें तत्काल जनसेवा अस्पताल के जाया गया पर बचाया नहीं जा सका।

Leave a reply