वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी श्री प्रेम नारायण नागर ने किया भारतीय स्कूल और कॉलेज में झंडा वंदन
वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी श्री प्रेम नारायण नागर ने किया भारतीय स्कूल और कॉलेज में झंडा वंदन
भारतीय स्कूल एवं कॉलेज में वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माननीय श्री प्रेम नारायण नागर जी के मुख्य अतिथि में ध्वज वंदन किया गया। इस अवसर पर 99 वर्षीय श्री प्रेम नारायण नागर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी बड़ी ही मुश्किलों से प्राप्त हुई है। इसे सहेजकर रखने की आवश्यकता हम सभी की है। हमें विद्यार्थियों में संस्कार और देश के प्रति भावनाओं के बीज रोपित करना होंगे ,ताकि देश का भविष्य सुनहरा हो ,सुरक्षित हो।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूल के साथ कॉलेज के विद्यार्थियों ने देशभक्तिपूर्ण, आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर श्री स्वदेश शर्मा, साहित्यकार श्री अनिल गुप्ता एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. गिरीश पंडया, प्राचार्य डॉक्टर नीलम महाडिक उपस्थित थे।
स्वागत उद्बोधन संस्था डायरेक्टर श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ ने दिया। संचालन श्रीमती करुणा गर्गे ने किया तथा आभार विद्यालयीन प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने माना।