खादी ग्रामोद्योग विकास मंडल में परंपरागत ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग विकास मंडल, उज्जैन के नई सड़क बिक्री केंद्र में परंपरागत ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुबह 8 बजे कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विनोद बैरागी जी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री संदीप कुलश्रेष्ठ ने की। इस अवसर पर श्री मथुरा प्रसाद शर्मा, श्री मोहन नागर,वरिष्ठ एडवोकेट रशीद उद्दीन, श्री अनिल गुप्ता, श्री प्रदीप जैन, श्री विश्वास शर्मा, श्री स्वदेश शर्मा,राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महानियंत्रक श्री के सी यादव सहित संस्था के कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।