ढाबे पर खाने के रुपयों को लेकर मारपीट
उज्जैन | चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर खाने के रुपयों की बात को लेकर विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। इसमें दो लोग घायल हो गए। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कानीपुरा रोड स्थित चौधरी ढाबा पर खाने के रुपयों की बात लेकर ग्राहकों आैर ढाबा संचालक के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इसमें ढाबा चलाने वाले 62 वर्षीय मित्रप्रसाद पिता पुरुषोत्तम पांडेय आैर ग्राहक 35 वर्षीय राधेश्याम पिता भागीरथ निवासी भानबड़ोदिया थाना घट्टिया घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से मित्रप्रसाद की शिकायत पर राधेश्याम, राजेश आैर पोपसिंह निवासी थाना घट्टिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से राधेश्याम की शिकायत पर मित्रप्रसाद आैर उनके पुत्र कमल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।