top header advertisement
Home - उज्जैन << 17 दण्डित पुरूष एवं महिला बन्दियों को रिहा किया गया

17 दण्डित पुरूष एवं महिला बन्दियों को रिहा किया गया


उज्जैन- आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गृह मंत्रालय के निर्देश अनुसार उज्जैन केन्द्रीय
जेल भैरवगढ़ के 15 दण्डित पुरूष एवं 2 महिला बन्दियों को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शासन परिहार का
लाभ देकर रिहा किया गया है। रिहाई पर बन्दियों को प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं भोजन के पैके प्रदाय
किये गये। इस आशय की जानकारी केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ के अधीक्षक द्वारा दी गई।

Leave a reply