top header advertisement
Home - उज्जैन << ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया उच्च शिक्षित छात्रों से बनता है देश आधुनिक प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भर -संभागायुक्त श्री गुप्ता

ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया उच्च शिक्षित छात्रों से बनता है देश आधुनिक प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भर -संभागायुक्त श्री गुप्ता


उज्जैन- ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित
कार्यक्रम में सम्मिलित होकर संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कार्यक्रम में छात्रों को प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारे देश के स्वतंत्रता सैनानियों ने अपने
प्राणों का अर्पण कर हमें आजादी दिलाई है। हमें सदैव अपनी आजादी की सजगता से रक्षा करनी है।
आधुनिक समय में शिक्षा ही राष्ट्र की सम्पन्नता का प्रतीक है। आधुनिक तकनीक का राष्ट्र की सुरक्षा में
अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने शिक्षा के साथ छात्रों को मॉडर्न टेक्नालॉजी की दिशा में विशेष रूचि
लेने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ज्ञानोदय विद्यालय के छात्र उच्च शिक्षित होकर भारत को
आधुनिक प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दें।
इसके पश्चात संभागायुक्त श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में
चलाये जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत विद्यालय परिसर में ‘फाइकस बेंजामीना’ का
पौधा रोपा। उन्होंने वायुदूत अंकुर एप पर पौधारोपण करते हुए फोटो अपलोड करने का सभी से आग्रह
किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में छात्रों ने आकर्षक रंगोली बनाई। कार्यक्रम के अवसर पर
उपायुक्त श्री महेश कुमार यादव, जिला संयोजक श्री एसके रावत, प्राचार्य श्रीमती पल्लवी यादव, विद्यालय
के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply