top header advertisement
Home - उज्जैन << स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर दी मनमोहक प्रस्तुतियां

स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर दी मनमोहक प्रस्तुतियां


उज्जैन- कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के
परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसके पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग
कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सेंट पॉल स्कूल द्वारा गीत &quot;जयतु-जयतु भारतम&quot;, आलोक हायर सेकेंडरी
स्कूल द्वारा &quot;दुल्हन चली , ओ पहन चली तीन रंग की चोली&quot;, मदरलैंड पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा
&quot;जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया&quot; और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा द्वारा &quot;कंधों
से मिलते हैं, कंधे कदमों से कदम&quot; गीत पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कलापथक दल जिला
पंचायत द्वारा सुमधुर मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि मंत्री श्री टेटवाल द्वारा कार्यक्रम
में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।

Leave a reply