स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन पर ध्वजारोहण संभागायुक्त श्री गुप्ता ने किया
उज्जैन। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन में ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के बाद संभागायुक्त श्री गुप्ता ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी।इसके बाद राष्ट्रगान और मध्य प्रदेश गान का गायन किया गया।ध्वजारोहण के अवसर पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ,उपायुक्त राजस्व श्री रंजीत कुमार,सहायक कलेक्टर श्री गगन सिंह मीना, अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री महेंद्र सिंह कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन,जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र जैन सहित कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों को प्रेरक उद्बोधन देकर कहा कि अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में जनहित का कार्य समर्पण ,सत्यनिष्ठा और सहृदयता के साथ करे जिससे भारत की भावी पीढ़ियां आपको याद रखे। उन्होंने अधिकारियों को सेवक बनकर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं देते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को पूरे समर्पण और सेवा भाव से जनहित के कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के अवसर पर नन्हे सैनिक बनकर देश के सैनिकों की वीरता,शौर्य और पराक्रम का संदेश दे रहे बालक नन्हे सैनिक का उत्साहवर्धन संभागायुक्त श्री गुप्ता एवं कलेक्टर श्री सिंह ने किया।