महावतार बाबा करते हैं मेरा मार्गदर्शन, चार बार मिला
योग से हमारा तन और मन स्वस्थ होता है, इसलिए सभी को अपने जीवन में नियमित योग अवश्य करना चाहिए। स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेविका डॉ. सतिंदर कौर सलूजा ने बताया 20 साल पहले उन्हें सारकॉइडोसिस हो गया था। इस बीमारी से फेफड़े में सांस फूलने लगती है। इसके इलाज के लिए स्टेरॉइड युक्त दवा लेनी पड़ती है। मैंने योग करना शुरू किया और आज यह बीमारी काफी दूर हो गई है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि ने कहा कि योग हमें रोगों से तो दूर रखता ही है। परमात्मा से भी जोड़ता है।
योग दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार सुबह मंगलनाथ मंदिर मार्ग पर गंगाघाट स्थित श्री मौनतीर्थ पीठ परिसर में मौन योग एवं साधना केंद्र में योग दिवस के विशेष योग सत्र का आयोजन श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में किया गया। इसमें भव स्टूडियो की संस्थापक ईशिता शर्मा के नेतृत्व में योग से स्वस्थ रहने का प्रशिक्षण दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेविका डॉ. सलूजा थीं। जयपुर राजस्थान के योग शिक्षक रामाकांत सेन ने जीवन में योग से स्वस्थ रहने का महत्व बताया। समारोह में श्री मौन तीर्थ ट्रस्ट की ट्रस्टी वर्षा कौशिक ने मौन योग एवं साधना केंद्र आरंभ किया। सत्र में अनेक लोगों ने योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया।