छात्र नेताओं ने कहा- विक्रम विश्वविद्यालय में ताले लगा दो
विक्रम विश्वविद्यालय में एक बार फिर परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद एक ही विषय में कम अंक देकर विद्यार्थियों को फेल करने का मामला सामने आया है। विद्यार्थियों के साथ पहुंचे एबीवीपी के छात्र नेताओं के साथ अधिकारियों की तीखी बहस भी हुई। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय जिस तरह से विद्यार्थियों से लूट खसोट कर रहा है, उससे तो अच्छा है कि यहां पर ताले लगा दो। बहस के बाद अधिकारियों ने 10 दिन में परिणाम को रिव्यू करने का आश्वासन दिया है।
विक्रम विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली को लेकर एक बार फिर विद्यार्थियों में असंतोष पर पनपने लगा है। कारण है कि हाल ही में घोषित कई परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों को दो से चार अंक से वंचित कर एटीकेटी दी है। इसके बाद जब विद्यार्थी एटीकेटी का फार्म भरते हैं तो पूरी परीक्षा का शुल्क वसूला जाता है। गुरुवार को स्वामी विवेकानंद कॉलेज मंदसौर के करीब 30 विद्यार्थी अपने शिक्षक के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे थे। यहां पर विद्यार्थियों ने बताया कि वे सभी विद्यार्थी बीए बीएड प्रथम सेमेस्टर के इतिहास विषय में कुल 48 विद्यार्थियों में 35 छात्र-छात्राओं को एक जैसे 26 अंक देकर एटीकेटी थमा दी है। जबकि पासिंग मार्क्स 30 है।
कॉलेज में इतिहास विषय पढ़ाने वाली शिक्षिका राखी गुप्ता ने बताया कि जो बच्चे यहां आए हैं, जिन्हें एक ही विषय इतिहास में एटीकेटी दी है, वे सभी छात्र-छात्राएं पढ़ने में अच्छे हैं। मैं स्वंय नियमित क्लास लेती हूं। इतना तो कह सकती हूं कि इस तरह विद्यार्थी इतने कम अंक नहीं ला सकते। रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है।