बुजुर्ग से रेप, रेलवे स्टेशन से उठा ले गया बदमाश
उज्जैन में 70 साल की बुजुर्ग महिला से रेप का मामला सामने आया है। महिला को बदमाश रेलवे स्टेशन से उठा ले गया। टूटे हुए रेलवे क्वार्टर में ले जाकर रेप किया। घटना बुधवार सुबह की है। महिला केस दर्ज कराने के लिए दिन भर जीआरपी थाने में बैठी रहीं। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद देर रात एफआईआर लिखी।
पीड़ित बीना की रहने वाली हैं। वे अपने बेटे के साथ काम की तलाश में उज्जैन आई थीं। रात होने पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-8 पर सो रही थीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह 6 बजे एक बदमाश आया और उन्हें जबरन अपने साथ ले गया। वह उन्हें नीलगंगा वाली साइट में तोड़े गए रेलवे क्वार्टर के पास लेकर पहुंचा। यहां रेप कर भाग गया। महिला ने बेटे के साथ जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत की।