जीतू पटवारी ने मां शिप्रा का अपमान किया- श्रीवास्तव
उज्जैन | कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोक्षदायिनी मां शिप्रा के पानी से त्वचा के कैंसर की बात कही। साथ ही शिप्रा के पानी को आचमन के लायक भी नहीं, कहकर हजारों श्रद्धालुओं की भावनाओं का, मां शिप्रा का अपमान किया है। यह बात भाजपा के संस्कृति प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कही।